औरंगाबाद, अक्टूबर 3 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। विजयादशमी के अवसर पर दाउदनगर प्रखंड के एकौनी में रावण वध का भव्य आयोजन किया गया। अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक स्वरूप रावण की प्रतिमा का दहन किया गया। काराकाट सांसद राजाराम सिंह, बीडीओ मो. जफर इमाम, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश और सांसद प्रतिनिधि पिंटू कुमार उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर देवप्रयाग सिंह, राघव प्रसाद, रामेश्वर यादव, कमलेश सिंह, प्रदीप कुमार, सुमन कुमार, चंद्रमा पासवान, राजेश कुमार भी मौजूद रहे। मंच से वक्ताओं ने धर्म, सत्य और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए कहा कि रावण वध हमें यह सिखाता है कि अन्याय और अहंकार का अंत निश्चित है। उन्होंने इस परंपरा को सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखने का माध्यम बताया। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने रावण के ...