बलिया, दिसम्बर 6 -- फेफना। फेफना-वाराणसी रेलखंड पर क्षेत्र के एकौनी गांव के पास शुक्रवार को मिले युवक की शिनाख्त हो गयी है। पुलिस के अनुसार मृतक एकौनी निवासी 30 वर्षीय अंकित सिंह उर्फ मोहित था। एसओ विश्वदीप सिंह के अनुसार युवक के परिजनों ने बताया कि वह रेल पटरी को पार कर रहा था। इसी बीच गुजर रही किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी जान चली गयी। पुलिस का कहना है कि शाम तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन होने लगी। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल के मर्चरी में ले जाया गया। मृतक के पिता ने उसकी पहचान किया। बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...