फरीदाबाद, फरवरी 10 -- फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना शिक्षण संस्थान के मैदान पर खेले गए क्रिकेट मुकाबले में एकॉर्ड अस्पताल की टीम ने मीडिया इलेवन को 26 रनों से हराया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर नमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एकॉर्ड अस्पताल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। टीम के लिए बल्लेबाजी करने हुए डॉ. युवराज ने नाबाद 48 रन और देवेंद्र डागर ने 37 रन बनाए। मीडिया इलेवन की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजय सैनी ने तीन, अभय चौधरी, मार्शल ने दो-दो और हेमंत व सोनू ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में मीडिया इलेवन की टीम 18.5 ओवर में 181 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए बल्लेबाजी करने हुए उमर फारूक ने 46 रन और अभय चौधरी ने 41 रनों का योगदान दिया। एकॉर्ड अस्पताल की टीम की ओर से गेंदबाज...