देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जैप-5 कैंप में शनिवार की सुबह हुई गोलीकांड की घटना में हवलदार शिवपूजन पाल की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटना के बाद देर रात नियम के अनुसार दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मेडिकल बोर्ड के तीन डॉक्टरों वाली टीम ने प्रक्रिया पूरी की और पूरे पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। रिकॉर्डिंग की एक कॉपी दंडाधिकारी एवं डॉक्टरों के समक्ष सील कर सुरक्षित रखी गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया। एक घंटे पहले घर से हुई थी बात:- इस संवेदनशील मामले में मृतक के 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र शिवम पाल ने मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के सामने महत्वपूर्ण बयान दिया है। शिवम ने बताया कि...