धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कामरेड एके रॉय स्मारक समिति ने रविवार को सेंट्रल हॉस्पिटल के सामने नूतनडीह मोड़ पर एके राय की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आधारशिला रखी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू की अध्यक्षता में सभा भी हुई। इसमें निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद सिंह और बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा समेत कई लोग उपस्थित थे। सभा का संचालन आनंदमय पाल ने किया। वक्ताओं ने एके राय के संघर्ष और विचारों की चर्चा करते हुए कहा कि उनका जीवन और विचार शोषणविहीन समाज की स्थापना के लिए समर्पित था। एके राय ने त्याग और निस्वार्थ सेवा की मिसाल पेश की थी। उन्होंने पेंशन तक का त्याग कर दिया था और जनहित के लिए काम करते रहे। वक्ताओं ने उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता...