धनबाद, मई 12 -- धनबाद एके राय स्मारक समिति की बैठक रविवार को एलसी रोड स्थित सम्राट चौधरी के आवासीय कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू कर रहे थे। बैठक में समिति के संरक्षक व पूर्व विधायक आनंद महतो भी मौजूद रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि सेंट्रल हॉस्पिटल गेट के पास लोकप्रिय नेता व पूर्व सांसद एके राय की प्रतिमा का अनावरण 15 जून को किया जाएगा। इसमें वामपंथी दलों के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय नेता, इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता तथा जिले के कई विधायक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की तैयारी है। आयोजन के लिए आमंत्रण पत्र भेजने और संपर्क की शुरुआत 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल के बाद की जाएगी। बैठक में समिति के सचिव सत्यनारायण कुमार, आनंदमय पाल, भारत भूषण, रामकृष्ण ...