हापुड़, जुलाई 27 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब एवं एक्टिविटी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तीज उत्सव का आयोजन हुआ। साहित्यिक सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा एवं कार्यक्रम की संयोजिका प्रो.वसुधा के नेतृत्व में छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 23 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं को मेहंदी लगाने के लिए 1 घंटे का समय दिया। निर्णायक मंडल की सदस्य प्रो.पूनम भारद्वाज एवं डॉ.रुचि त्यागी ने अपना निर्णय देते हुए कु.इलमा को प्रथम, कु.जोहा एवं कु.जीनत द्वितीय, कु.कायनात को तृतीय विजेता घोषित किया। इस दौरान प्रो.जया शर्मा, कार्यवाहक प्राचार्या प्रो.अमिता शर्मा, प्रो.करुणा गुप्ता, प्रो.मनीला रोहतगी, प्रो.सीमा सिंह, प्रो.अपर्णा त्रिपाठी, डॉ.रुचि त्यागी, डॉ....