बलिया, अप्रैल 29 -- बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के लिए दो मई को परीक्षा होगी। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया जिले में एआरपी के 82 रिक्त पदों पर चयन के लिए दो मई को सुबह 10 बजे राजकीय बालिका इंटर कालेज पर परीक्षा होगी। बीएसए ने एआरपी के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में सपोर्टिव सुपरविजन के लिए चयनित होने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का कार्यकाल पूरा होने के बाद 31 मार्च को उनको कार्यमुक्त कर दिया गया था। पुनः नए सिरे से एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...