आरा, जनवरी 29 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चार फरवरी को होने वाली सीनेट की बैठक में प्रस्तुत होने वाले वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट को लेकर वित्त समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने की। हालांकि बजट वित्त समिति से अनुमोदित नहीं हो सका। बजट में कुछ त्रुटि बताते हुए इसमें सुधार की बात सदस्यों ने कहीं। इसके बाद इसे वित्त समिति में रखने का निर्णय हुआ। अब गुरुवार को फिर बैठक आयोजित होगी। इधर, 31 जनवरी को एकेडमिक काउंसिल और एक फरवरी को सिंडिकेट की बैठक होगी। दोनों बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों को पत्र भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...