मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। इनमें लॉ के नए सिलेबस और चार वर्षीय कोर्स फूड एंड टेक्नोलॉजी के सिलेबस को पास किया जाएगा। कुलपति की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। फूड एंड टेक्नोलॉजी विषय का सिलेबस भी केमेस्ट्री विभाग में तैयार किया गया है। यह चार साल के स्नातक का कोर्स है। इसमें 40 सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा के आधार पर इसमें दाखिला लिया जाएगा। बिहार में पहली बार यह कोर्स शुरू हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...