लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कुल 21 छात्रों को टैबलेट दिए। इस दौरान डॉ. रवि शर्मा ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की दूरदर्शी पहल है, जो विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार ने की। वित्त अधिकारी ओपी सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगारिया डॉ. विनय चतुर्वेदी, डॉ. गजेंद्र कुमार गुप्ता, शेफाली सिंह व आरजू गुप्ता समेत कई अन्य उपस्थित रहे। संचालन वर्षा शुक्ला ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...