लखनऊ, नवम्बर 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता एकेटीयू में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने सोमवार को किया। खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज के खेल होंगे। इसमें कुलपति एकादश, कुलसचिव एकादश, वित्त अधिकारी एकादश, परीक्षा नियंत्रक एकादश, आईईटी एकादश, एफओएपी एकादश, कैश एकादश, डीन एकादश, फार्मा एकादश, मैनेजमेंट एकादश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ वीसी 11 और कैस 11 के बीच क्रिकेट मैच से हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कैस 11 की टीम ने 10 ओवर में डॉ सिद्धार्थ के शानदार 52 रनों की बदौलत 110 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वीसी 11 की टीम 94 ही बना सकी. वीसी 11 की ओर से कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने भी बल...