नोएडा, जुलाई 16 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने बुधवार को अचानक स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा स्थगित कर दी। यह फैसला कांवड यात्रा के दृष्टिगत लिया गया है। ऐसे में बुधवार को परीक्षा पर पहुंचे छात्र काफी परेशान दिखे। बता दें कि जिले में एकेटीयू के संबंद्ध करीब 50 से अधिक कॉलेज है। यहां पर स्नातक एवं परा स्नातक में लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की द्वितीय चरण की परीक्षाएं बुधवार को स्थगित कर दी। केंद्रों पर पहुंचे छात्रों को परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी हुई। छात्रों ने अचानक परीक्षा स्थगित होने पर नाराजगी जाहिर की। आईआईएमटी कॉलेज के केंद्र पर पहुंचे छात्र ...