गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता शहर में एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस मामले में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने बुधवार को नलकूप विभाग परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय भवनों के धवस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के साथ ही पेड़ों की कटान शुरू करने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्धन को तेजी से कार्य कराने का निर्देश दिया। इस अवसर जीडीए के सचिव पुष्पराज सिंह सिचाई विभाग के अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...