बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र खोदावन्दपुर में मंगलवार को 15 दिवसीय सामेकित फसल कृषि प्रबंधन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर रामपाल, रीजनल मेज़ रिसर्च केंद्र के प्रभारी डॉ. जी.के. चिकप्पा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ने किया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. रामपाल साथ ही विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. विपिन, डा. पाटिल, कार्यक्रम सहायक अंशुमान द्विवेदी ने प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन के सिद्धांतों और प्रथाओं पर प्रशिक्षणार्थियों का ज्ञान वर्धन किया। उर्वरकों, खाद और जैव उर...