मेरठ, दिसम्बर 16 -- फलावदा। एकादशी व्रत के पावन अवसर पर स्थानीय गोशाला परिसर में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के व्यापारियों अश्वनी बिश्नोई व अजय शर्मा द्वारा विधि-विधान से गो-पूजन किया गया तथा गोसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों को उनके सेवा भाव एवं समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। व्यापारियों ने कर्मचारियों को शॉल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि गोसेवा भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण परंपरा है और समाज को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर अनिरुद्ध बिश्नोई, कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, सोरन सिंह खटीक, नरेंद्र सैनी, आशु वाल्मीकि, मनोज चावल वाले, सभासद कुसुम कुमारी, रीता बिश्नोई, भास्कर रस्तोगी, सतबीर सैनी, सुनील ...