अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़। एकादशी महिला समिति ने शनि मंदिर रामघाट रोड पर भजन संध्या का आयोजन किया। इस दौरान गणेश जी का भजन मेरे गणपत बाबा आना मेरे मकान में तेरा चूहा झटपट भागे मेरे मकान में, किशोरी इतना तो कीजो, लाड़ली इतना तो कीजो जग जंजाल छुड़ाएं, गौ की सेवा से तर जाएगा तेरा जीवन सुधर जाएगा प्रस्तुत किए। मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम में कृष्णा गुप्ता, हेमलता शर्मा, विशन गुप्ता, अंजू गुप्ता, रेनू अग्रवाल, मधु वर्मा, उषा वार्ष्णेय, मंजू शर्मा, बीना गुप्ता, रजनी, मधु बंसल, कमलेश, इंदु गुप्ता उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...