देहरादून, दिसम्बर 26 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष और नववर्ष पर राज्य की सुख शान्ति और समृद्धि के लिए गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद आगामी 14 जनवरी एकादशी के दिन श्रीमद्भगवत गीता प्रवचन तुलसी प्रतिष्ठान आनंद चौक तिलक रोड देहरादून में होगा। योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बताया कि घंटाघर से चकराता रोड होते हुए आयोजन स्थल तुलसी प्रतिष्ठान तक श्रीमद्भगवत गीता के साथ सनातन जनजागरण यात्रा दिन में 2 बजे से निकाली जाएगी। कार्यक्रम में धार्मिक संस्थाओं और श्रद्धालुओं द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। रविवार 28 दिसंबर को विशेष धर्मसभा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...