गया, मार्च 10 -- फागुन एकादशी सोमवार की शाम देवघाट पर फल्गु महाआरती हुई। फल्गु सेवा समिति के बैनर तले गयापाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोक्षदायिनी की महाआरती की। अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी की अध्यक्षता में गयापाल केशव पाठक, मानस भइया, रंजन विठ्ठल, अनुराग टैया , श्रीशांत सेन ने महाआरती की। इस मौके पर गयाजी प्रवास पर आए श्री माधव वैष्णव संप्रदाय उत्तरादिमठाधीश श्री श्री 1008 सत्यात्मक तीर्थ जी महाराज जी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी छोटू बारिक व गोकुल दुबे ने बताया कि महाआरती पर श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ रही। आरती के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सचिव बिनोद लाल मेहरवर, सदस्य मनि लाल बारिक, गौतम गायब, द्वारिका बिट्ठल, कमल बारिक, आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशि हल, मुन्नू दुबे, माधव धोकड़ी,शंभू गुर्दा व बैजू चौधरी सहित भारी...