बदायूं, फरवरी 7 -- माघ के पावन मास में षटतिला एकादशी पर्व पर भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला के पूर्व प्रबंधक राम स्वरूप शर्मा के निर्देशन में पंडित गिरीश कुमार शर्मा ने धर्मशाला के बाहर राहगीरों को चाय एवं बिस्किट का वितरण किया। पंडित गिरीश शर्मा ने बताया कि माघ के महीने को स्नान-दान और तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। माघ महीने में सूर्य देव, मां गंगा और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य मिलता है। ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है। आयुष भारद्वाज, दिनेश शर्मा, अमोल शर्मा, सोनू शर्मा, रामसेवक त्यागी, शरद रस्तोगी, पप्पू, उमाशंकर, संत सिंह भीम सिंह, असलम, अंगूरी, सौरभ सचान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...