मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में एकादशी के अवसर पर शुक्रवार की रात बाबा श्याम का मनमोहक शृंगार किया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन भी हुआ। मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य यजमान गोपी कृष्ण नाथानी और उनके परिवार द्वारा आयोजित कराया गया। रात में श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व गुरु वंदना से की। उसके बाद कानपुर से आये भजन गायक राम किशन पांडेय ने अपने सुमधुर भजनों और भाव भजनों से लोगों का मन मोहा। श्याम मंदिर परिवार के भाई सोहन अग्रवाल और वादन में दरभंगा से राजेश म्यूजिकल ग्रुप ने उनका साथ दिया। पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा। मौके पर सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, चीकू नाथानी, महेश शर्मा, अशोक खेतान, संदीप कौश...