कोडरमा, जुलाई 6 -- कोडरमा। एकादशी के पावन अवसर पर श्याम भक्ति से सराबोर वातावरण में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक रहा। शनिवार को खाटू नरेश के दर्शन के लिए कोडरमा स्टेशन से श्याम भक्तों का एक बड़ा जत्था सियालदाह-अजमेर एवं हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से जयपुर होते हुए खाटू धाम, राजस्थान के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व स्टेशन परिसर "खाटू नरेश की जय", "हारे के सहारे की जय", "श्याम प्यारे की जय" के जयघोष से गूंज उठा। इधर झुमरी तिलैया में भी एकादशी को लेकर खास आयोजन हुए। श्याम महिला मंडल के तत्वावधान में 40वीं निशान यात्रा का आयोजन किया गया, जो झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर से निकली और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्याम बाबा पथ स्थित मंदिर पहुंचकर निशान अर्पित किया गया। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...