कोडरमा, जून 1 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान सह एकादशी उद्यापन महायज्ञ को लेकर रविवार को तिलैया बस्ती में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण से किया गया। कलश यात्रा में 151 महिलाओं ने नगर भ्रमण किया और वापस लौटकर कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया। यज्ञ के तहत दो जून को दैनिक भजन संध्या व कथा, तीन को दैनिक पूजन, संध्या कथा, चार को दैनिक पूजन, संध्या कथा, रात्रि पूजन, पांच को उपनयन संस्कार, 6 को नगर भ्रमण, रात्रि में तुलसी विवाह, 7 को गोदान, हवन, ब्राह्मण भोजन, भजन व भंडारा होगा। यज्ञ के आचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री गोहाल, कथावाचक पंडित अक्षय कुमार शास्त्री वाराणसी यूपी, यज्ञाधिश पंडित अनिल शास्त्री, वैदिकाचार्य पंडित मनोरंजन शास्त्री, रितेश व अनिल हैं। यज्...