कोडरमा, फरवरी 7 -- जयनगर । प्रखंड के कटिया में एकादशी उद्यापन नूतन गृह प्रवेश को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकली। इसका उद्घाटन जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने किया । मुख्य पुजारी रविशंकर यादव व उनकी पत्नी गायत्री देवी समेत 151 कुमारी कन्याओं और महिलाओं ने यज्ञ मंडप से माथे पर कलश उठाकर यज्ञ स्थल से कटिया परसाबाद बाजार होते हुए उत्तर वाहिनी बडानो बराकर नदी घाट पहुंचे। यहां यज्ञाचार्य पिंटु कुमार पांडेय ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया। इसके बाद कलश यात्री महिलाओं ने पुन: भ्रमण करते हुए कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया। मौके पर हिंद किशोर राम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...