बलिया, अक्टूबर 12 -- बलिया। साइबर थाना के जवानों ने साइबर अपराधियों द्वारा एकाउंट से गायब किया गया 48 हजार रुपया वापस कराने में सफलता पायी है। पुलिस के अनुसार अजय यादव निवासी अपायल थाना सुखपुरा ने साइबर हेल्पलाईन नंबर और साइबर सेल कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया था बैंक खाते से 14 अगस्त को 48 हजार रुपये फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटे साइबर थाने के जवानों के प्रयास से पैसा पीड़ित के खाते में वापस आ गया। कार्रवाई करने वाली टीम में साइबर थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी, निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, एसआई मनीष कुमार वरूण, मो. इमरान खान, मो. जफर, अमरनाथ मिश्र, कुलदीप दूबे, अमर बहादुर यादव, शनि यादव, काजल शुक्ला, शीतांशु सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...