नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- - संसद की संयुक्त समिति के सामने रखे अपने-अपने विचार - सिंघवी ने कड़े विरोध का समर्थन करने वाले कानूनी बिंदुओं पर एक प्रस्तुति दी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। एक देश एक चुनाव पर विभिन्न स्तरों पर चर्चा कर रही संसद की संयुक्त समिति के सामने मंगलवार को दो पूर्व न्यायाधीशों हेमंत गुप्ता और बीएस चौहान ने एक देश एक चुनाव को सैद्धांतिक समर्थन किया है। दूसरी तरफ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे लोगों की इच्छा के खिलाफ करार दिया है। जेपीसी की मंगलवार को हुई बैठक में सिंघवी ने कहा है कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एकसाथ कराने के प्रावधान वाले दोनों मसौदा कानून लोगों की इच्छा और संघवाद के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। सूत्रों का कहना है कि सिंघवी ने वित्त आयोग द्वारा राज्यों को वित्तीय स...