धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद एकल अभियान की गंगोत्री धनबाद में एकल श्री हरि के 111वें धर्मरथ का उद्घाटन रविवार को विधायक राज सिन्हा किया। देश में 111 रथ का संचालन सुदूर ग्रामीण इलाकों में एकल श्रीहरि से हो रहा है। अभियान की पंचमुखी शिक्षा में से एक मूल्याधारित संस्कार शिक्षा द्वारा सुदूर, पर्वतीय, जनजातियों, वनांचल क्षेत्र में बसे वन-बंधुओं के सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए कार्य करना है। इस अवसर पर मदनलाल गोयल, शंभूनाथ अग्रवाल, रमेश गोयल, बलराम अग्रवाल, सरयू राम, रवीन्द्र ओझा, दयानंद तिवारी, बलदेव महतो, सोमनाथ पूर्ति, चेतन तुलस्यान, पंकज गोयल, पायल अग्रवाल, रमेश रिटोलिया, केशव कुमार हड़ोदिया आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...