रामगढ़, अक्टूबर 29 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। एकल अभियान संच विद्यालय पतरातू के 19 आचार्यों का एक दिवसीय ट्रेनिंग बुधवार को कटिया सामुदायिक भवन में हुआ। इसकी अध्यक्षता पतरातू संच के प्रमुख नागेश्वर महतो ने की। कार्यक्रम में कटिया पंचायत के मुखिया सह पतरातू संच के सचिव किशोर कुमार महतो, रामगढ़ जिला के पर्यावरण संयोजक भुवनेश्वर ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम में 19 विद्यालय के आचार्यों को कॉपी, पेन और चॉक बांटी गई। कहा गया कि बच्चों को पढ़ाई के लिए एकल अभियान की ओर से साल भर के लिए सारा सामग्री उपलब्ध कराया जाता है। यह अभियान बच्चों को शिक्षा देने के साथ साथ संस्कारित और सशक्त बनाने पर केंद्रित है। अभियान के तहत एक-एक आचार्य एक विद्यालय की ज़िम्मेदारी लेता है। एकल विद्यालय भारत के दूरदराज और पिछड़े इलाकों में स्थापित किए जाते हैं। जहाँ बच्चों त...