गंगापार, दिसम्बर 28 -- हिन्दू सदा राष्ट्र और समाज के लिए चिन्ता करते हैं। जब हमारा गड्ढा खाली होगा तो समतल जमीन कहां मिलेगी। हिंदुत्व में अतिथि देवो भव का भाव रहता था। उक्त बाते जूही चौराहे पर आयोजित हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता डॉ देवेश प्रान्त गौ ऊर्जा प्रमुख ने कही। पहले संयुक्त परिवार में सब का भोजन एक साथ बनता था। वहीं आज एकल परिवार की संस्कृति चिंताजनक है। कार्यक्रम का संचालन खण्ड संघ चालक शंकरगढ़ सूर्यकांत ने किया। अध्यक्षता समाजसेवी रमाशंकर मिश्र ने किया। संत स्वामी उत्तमानंद ने मानस के उद्धरणों से लोगों को परिवार को संस्कारित करने के लिए जागरुक किया। मीना जायसवाल, अवधेश त्रिपाठी, रामचन्द्र कुशवाहा, प्राचार्य आद्याप्रसाद द्विवेदी, कुलदीप पाठक आदि ने भी विचार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...