सिमडेगा, नवम्बर 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिध। डीएवी स्कूल में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शनिवार को एकल नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धानंद हाउस को प्रथम, विरजानंद हाउस को द्वितीय, दयानंद हाउस को तृतीय एवं हंसराज हाउस को चतुर्थ स्थान प्राप्तहुआ। व्यक्तिगत विजेता छात्राएं प्रियदर्शनी कुमारी, सुरभि कुमारी, नव्या पाणिग्रही एवं सना यास्मिन क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया और शुभकामनाएं दी। मौके पर उपस्थित अन्य सभी शिक्षकों ने भी सफल छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...