उत्तरकाशी, मई 11 -- राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में देश के शहीदों और देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों की याद में उत्तराखंड वार मेमोरियल शौर्यस्थल के तहत देशभक्ति गीत एवं समूहगान स्पर्धा आयोजित की गई। लोक गीत में रोहित कुमार और समूहगान में अदिति रावत प्रथम रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य लोकेन्द्र पाल सिंह परमार ने किया। मौके पर पंचम सिंह राणा, रचना चौहान, सुनीता नौटियाल, दिनेश नौटियाल, शैलेन्द्र नौटियाल, अतोल सिंह महर, प्रभाकर सेमवाल, गिरीश असवाल, सुनील पंवार, नरेश राणा, अजीता भंडारी, सुनील सेमवाल, प्रेम सिंह रावत, जयराज सिंह, विंध्या प्रसाद भट्ट, धनपाल कोहली ने सहयोग किया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...