कोडरमा, जुलाई 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दुर्गा मंडप रोड स्थित अंचल कार्यालय में एकल अभियान की अंचल मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बीते माह के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिसमें गंगा दशहरा, विश्व पर्यावरण दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, तीन घंटे का विद्यालय संचालन तथा साप्ताहिक सत्संग केंद्रों के संचालन जैसे विषयों पर चर्चा की गई। श्री त्रिवेदी ने आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि तीन घंटे का विद्यालय संचालन पाठ्यक्रम के अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही हर विद्यालय में 150 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जो विद्यार्थियों के हाथों से किया जाएगा। स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी चर्चा हुई। मलेरिया से बचाव हेतु गर्म पानी के सेवन और मच्छरदानी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचल ...