लातेहार, अप्रैल 21 -- लातेहार। एकल अभियान, लातेहार अंचल के लातेहार एवं मुरूप संच के 47 एकल विद्यालयों को गोद लिया है। इन विद्यालयों में नये आचार्य नियुक्‍त जायेगें। इसके लिए 22 नवीन आचार्यों का तीन दिवसीय आचार्य चयन वर्ग 19 से प्रारंभ किया गया। एकल अभियान के अंचल कार्यालय चंदनडीह में आयोजित यह वर्ग चलाया जा रहा है। अंचल समिति द्वारा समापन 21 अप्रैल को होगा। इस वर्ग में अंचल निरीक्षक रमेश प्रसाद गुप्ता, अंचल कार्यालय प्रभारी गया प्रसाद, अंचल श्रीहरि कथा योजना के उपाध्‍यक्ष राजेश ठाकुर, अंचल समिति सदस्‍य मेश कुमार पांडेय,आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...