मिर्जापुर, जनवरी 1 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एकली पहाड़ी से मंगलवार की रात चोर दो दर्जन बकरी चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित पशुपालक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एकली गांव निवासी अनमोल हरिजन पशुपालक हैं। वें एकली पहाड़ी किनारे पशुओं को पाल रखे हैं। प्रतिदिन की तरह पहाड़ी किनारे बकरियों को बांधे हुए थे। रात चोर किसी वाहन से पहुंचे और तीस बकरी चुरा ले गए। बकरी चुराने के बाद रात में मड़ई भी बंद कर दिए। बुधवार की भोर जब पशुपालक की नींद खुली तो मड़ई से बकरी गायब देख उनके होश उड़ गए। कड़ाके की सर्द में चोर सक्रिय है। पुलिस चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। उधर लगातार हो रही चोरियों की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र से पशुओं की की चोरी बढ़ गई है। आशंका हैकि चोर किसी वाहन मे...