गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय और मिशन क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत शनिवार को एकला बांध पर प्लॉग रनिंग, एक घंटे श्रमदान और वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे शुरू होगा। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल करेंगे। उन्होंने सभी पार्षदों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...