मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। एकलव्य राज्य आवासीय एथलेटिक्स कोचिंग सेंटर के लिए होनहार एथलीटों का सेलेक्शन ट्रायल शुक्रवार को सिकंदरपुर के पं. नेहरू स्टेडियम में संपन्न हो गया। दो दिवसीय ट्रायल में मुजफ्फरपुर, शिवहर व सीतामढ़ी जिले के 65 होनहार एथलीटों ने भाग लिया। जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सेलेक्टर कोच ऋचा राज, श्वेता कुमारी व विजय संत्रवान ने एथलीटों की रनिंग, बैटरी टेस्ट, वजन, हाइट, वर्टिकल, जंप, व ब्राड जंप टेस्ट लिया गया। ट्रायल में जिला खेल विभाग की भानु प्रिया, रामकुमार राय, कुंदन राज, करुणेश कुमार, प्रवीण वर्मा, लाल बाबू सिंह, मिथिलेश कुमार, अवधेश कुमार, श्वेताभ खान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...