चाईबासा, अगस्त 28 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय तोरसिन्दुरी से 5 विद्यार्थियों को अनुशासनहीनता के आरोप में विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद सभी निष्कासित छात्रा और उनके अभिभावक गुरुवार को उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचे। निष्कासन संबंधी आदेश विद्यालय की प्राचार्या गीताजंली पान द्वारा जारी किया गया। प्राचार्या द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कक्षा 10 की पांच छात्रा को विभिन्न कारणों से अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया गया है। छात्राओं पर चोरी छिपे मोबाइल से अपने मित्रों से बात करने का आरोप है। वहीं, 1 अगस्त को दोपहर के बाद छात्रावास से बिना अनुमति के छात्रावास के पीछे की दीवार फांद कर भागने का आरोप है। प्राचार्या ने पत्र में बताया है कि पूछताछ में उसने 30 और 31 जुलाई को छात्रावास के प...