रुद्रपुर, दिसम्बर 12 -- खटीमा, संवाददाता। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्र अलंकार ग्रहण समारोह 2025 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्राचार्या भारती यादव तथा सभी सदन प्रभारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। मां सरस्वती की वंदना के बाद छात्र-छात्रा प्रमुख, सदन प्रमुख, खेल कप्तान, सहपाठ्यक्रम कप्तान एवं उपकप्तानों का चयन गार्गी, पूजा, दीपा धामी, रोशन, हिमांशु , महेंद्र आर्य, पंकज भट्ट, सचिन अध्यापकों द्वारा किया गया और उन्हें बैज व सैश प्रदान किए गए। अलंकार वितरण में स्कूल कैप्टन बालक मयंक सिंह राणा को एवं अंजलि को बालिका स्कूल कप्तान बनाया गया। स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन बालक में प्रियांशु राणा को एवं स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन बालिका में आस्था राणा को बनाया गया। अंत में प्राचार्य भारती यादव ने सभी बच्चों को अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से संपूर्ण क...