सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसटीएफडीसी) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में सीएसआर के तहत आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु गुरुवार को यह एमओयू किया गया। एमओयू का उद्देश्य एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में नामांकित जनजातीय छात्रों को करियर मेंटरशिप, डिजिटल शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्रचर के निर्माण के जरिए सशक्त बनाना है। समझौता ज्ञापन पर एनसीएल की ओर से प्रबंधक (सिविल/सीएसआर)अभिनव दीक्षित एवं एनएसटीएफडीसी की ओर से उप महाप्रबंधक,बिस्मिता दास ने हस्ताक्षर किए। इसके तहत एनसीएल द्वारा 45 ईएमआरएस में डिजिटल शिक्षण इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 4.8 करोड़ रुपये का वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। एनसीएल की इस पहल से 17,000 से अधिक आद...