छपरा, अगस्त 11 -- सारण(छपरा)। जिले के एकमा व मशरक में बैंक ऑफ बड़ौदा की नया शाखा खोलने की मांग पूरी हुई है। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा के वित्त मंत्री को अनुशंसा पत्र भेजकर इसकी जरूरत जताई थी। वित्त मंत्रालय,भारत सरकार ने महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत सारण(छपरा) जिला के एकमा और मशरक में नई शाखा खोलने की स्वीकृति प्रदान की है नए शाखा खोलने के लिए आवश्यक प्रकिया भी शुरू हो गई है । एकमा और मशरक में नए बैंक की शाखा खोलने की स्वीकृति मिलने से वहा की जनता की एक बहुत बड़ी मांग पूर्ण हुई है । नए बैंक की शाखा खुलने की स्वीकृति मिलने से जनता में काफी ख़ुशी है । अब जनता को बैंकों के माध्यम से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने में और सहूलियत होगी व त्वरित गति से मिलेगी । सांसद सीग्रीवाल जी ने एकमा और मशरक में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नए शाखा खोलने...