फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कमालगंज, संवाददाता। एकनाली देशी बंदूक और आशितबाजी के साथ एक ग्रामीण को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कई तरह की आतिशबाजी भी बरामद की गयी है। थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मोहनपुर दीनारपुर निवासी धर्मवीर सिंह को एक 12 बोर एकनाली देशी बंदूक, कारतूस और अलग अलग कंपनियों की आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर ने सूचना दी थी कि इसने अपने घर में अवैध पटाखे रखे हुये हैं इस पर छापा मारकर पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...