मुंबई, फरवरी 21 -- महाराष्ट्र की सरकार में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच पैदा हुई खाई बढ़ती जा रही है। नवंबर 2024 में नई सरकार बनी तो ढाई साल तक एकनाथ शिंदे के डिप्टी रहे देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन गए। वहीं फडणवीस के रोल में एकनाथ शिंदे आए और साथ में अजित पवार भी डिप्टी सीएम हैं। इस तरह ताकत कम होना और अजित पवार के साथ उसे शेयर किया जाना एकनाथ शिंदे को अखरा है। तब से ही एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच शीत युद्ध की चर्चाएं हैं। एकनाथ शिंदे कई बार अहम कार्यक्रमों को छोड़कर जब सतारा स्थित अपने पैतृक गांव तो इन चर्चाओं को और बल मिला। यही नहीं अब उनके कदमों ने इस राजनीतिक खींचतान के और बढ़ने के संकेत दिए हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे तीन सरकारी कार्यक्रमों में नहीं पहुंचे, जिनमें सीएम देवेंद्र फडणवीस की...