जामताड़ा, मई 25 -- करमाटांड़।।करमाटांड़ में विधार्थी परिषद की ओर से मकाठीकोठी खेल मैदान मे एक दिवसीय काशीटांड सुपर लीग (फुटबाल )मैच का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसका फ़ाइनल मैच जगरनाथपुर और जेरोपाहडी के च मे खेला गया। मैच काफ़ी रोमांच भरा रहा अंतिम मे जगरनाथपुर की टीम 1 गोल से विजय हुआ। विजेता वाले टीम को 10 हजार नगद पुरुस्कार एवं उपविजेता टीम को 5 हजार रूपये देकर मुख्य अतिथि भाजपा नेता महेंद्र मंडल ने पुरस्कृत किया। अपने संबोधन मे कहा कि फुटबाल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर स्टेज पर प्रचार किया जा रहा है। इस खेल मे कमेटी के अध्यक्ष निर्भय मंडल, दीपक तुरी, सोनु मंडल, सूरज कोल, मुकेश तुरी, चाँद गोल, दीपक मंडल, अशोक मंडल एवं सिताकाता के मुखिया प्रतिनिधि सकुर अंसारी विकास मंडल रमेश मंडल संजय मंडल सुदीन मुर्मू एवं सेक...