हजारीबाग, जुलाई 23 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। मंगलवार को पेटो पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साइटसेवर्स इंडिया, जेएसएलपीएस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम में नव भारत जागृति केंद्र संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सौजन्य से सहिया, एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें हरली मुखिया फरजाना खातून, दारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ अमरेश कुमार, बरही अस्पताल के ऑप्टोमेट्रिस्ट दीपक कुमार, दारू ऑप्टोमेट्रिस्ट गौरव पांडेय, दारू मोबिलाइजर किशोर कुमार के साथ 51 सहिया दीदियों, बीटीटी सहिया साथियों और बीटीटी कोऑर्डिनेटर समेत कुल सत्तर लोगों की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण के दौरान आँखों की बीमारियों, उनसे बचाव और उनका इलाज विषय पर उपयोगी जान...