जामताड़ा, सितम्बर 14 -- फतेहपुर, प्रतिनिधि। जिउतिया पर्व के अवसर पर बुढ़िसिमोल एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता मनोज गोस्वामी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया । मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि बीते कई वर्षों से इस मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है। यहां के युवाओं के द्वारा काफी संयम बरतते हुए खेल का आयोजन किया जाता है।उन्होंने खिलाड़ियों से आहवान किया कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। यहां दूर दराज से खिलाड़ी आकर अपना प्रदर्शन दिखाते हैं। हजारों की संख्या में दर्शकों का भीड़ यहां जुटती है। इसके लिए उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। पहले मैच में बान्दों इलेवन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह ओवर में 68 रनों का लक्ष्य जामजोरी इलेवन की टीम को दिया। परंत...