हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- हाजीपुर। सं.सू. वैशाली जिला संघ के तत्वाधान में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्व. रविंद्र प्रसाद स्मृति में खेली गई यह प्रतियोगिता हाजीपुर के एसडीओ रोड कुशवाहा श्रम में आयोजित की गईथी। इसमें विभिन्न प्रखंडों से टीम बालक एवं बालिका ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता स्व. रविंद्र प्रसाद सिंह जो सुखदेव मुखलाल महाकॉलेज डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल थे। बम वैशाली जिला कुशवाहा आश्रम के संयोजक ही थे। बालिका वर्ग में बीडी पब्लिक स्कूल पनापुर धरमपुर के बालिका तीन एवं बिदुपुर प्रखंड के कंचनपुर के बालिका टीम फाइनल में टीम पहुंचकर कंचनपुर बालिका टीम विजय घोषित हुई। इस और बालक वर्ग में भगवानपुर से प्रताप पर की टीम एवं महुआ प्रखंड के टीम फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें...