पटना, अक्टूबर 31 -- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्वी अनुसंधान परिसर में शुक्रवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. अनूप दास की ओर से राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाने के साथ हुआ। मौके पर उन्होंने कहा कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। जब हम सद्भाव, भाईचारे और सहयोग की भावना से एकजुट होकर कार्य करते हैं, तभी वास्तविक प्रगति संभव होती है। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे संस्थान और देश की अखंडता, प्रगति तथा समृद्धि के लिए समर्पित होकर कार्य करें। कार्यक्रम में रांची, बक्सर और रामगढ़ केंद्रों के कर्मी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। मौके पर संस्थान के कर्मचारी 'रन फॉर यूनिटी' (एकता दौड़) में शामिल हुए। मौके पर कर्मियों के बच्चों...