हरदोई, नवम्बर 16 -- फोटो 17 रन ऑफ यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाते मुख्य अतिथि शंकर लाल लोधी। संडीला, संवाददाता। भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज देश को पटेल के आदर्शों और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। श्री लोधी नगर में आयोजित रन ऑफ यूनिटी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पदयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर इमलियाबाग तक पहुंची। इसके बाद ग्राम मल्हेरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह के आवास पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनस...