मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 21 नवम्बर को आयोजित होने वाली यूनिटी मार्च (एकता यात्रा) को लेकर गेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में पूर्व विधायक उमेश मलिक ने यात्रा के मार्ग, व्यवस्थाओं, और अधिकतम जनभागीदारी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह मार्च सरदार पटेल जी के राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस दौरान जिला सहकारी बैंक चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोनू मलिक जी, मोनू ठाकुर, कुलदीप त्यागी, मुकेश शर्मा, सोनू उपाध्याय, सुभाष जांगिड़, रामनरेश आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...