उरई, नवम्बर 9 -- कोंच। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित होने वाली एकता पद यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक विधायक आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने की। बैठक में पदयात्रा की रूपरेखा तय की गई। बैठक में तय किया गया कि 17 नवंबर को पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह प्रेरणादायक है। पद यात्रा का उद्देश्य युवाओं और समाज में उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक में प्रमुख जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया। स्वच्छता प्रमुख के रूप में रवि कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, दंगल यादव, अनिल वर्मा को नियुक्त किया गया। प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी म...